बछरावां/रायबरेली। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक दिखाई पड़ी अपने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की ललक को लेकर राखी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई पड़ी। हालाकि भीड़ का असर मिठाई की दुकानों पर भी रहा परंतु महंगाई के कारण इस बार काम चलाऊ खरीददारी करते हुए महिलाएं ज्यादा दिखाई पड़ी।
इस संदर्भ में कई दुकानदारों ने बताया कि पहले ज्यादा से ज्यादा कीमत वाली राखियां बिक रही थी, परंतु इस बार अपने यहां निर्मित सस्ती राखियों की बिक्री हो रही है। मिठाई विक्रेताओं ने भी बताया कि उनकी दुकानदारी कोरोना की महामारी बेरोजगारी तथा महंगाई की मार पूरी तरह देखने को मिल रही है, केवल काम चलाऊ मिठाइयों की बिक्री हो रही है।
कई महिलाओं से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि इस बार लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है, परंतु भाई-बहन के अटूट प्रेम ने इस महंगाई को भी मुंह चिढ़ाया है, वह अपने सामर्थ्य के अनुसार भाइयों की कलाई पर राखी सजाएंगी और लंबी उम्र की कामनाएं करेंगी, इस बार दूर रहने वाली बहनों ने अपने अपने भाइयों को कोरियर के द्वारा राखियां भेजी है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा