Breaking News

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं का हुआ सम्मान

नसीराबाद/रायबरेली। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमश: नीलम कुमारी समाजसेवी रुपेश कौशल शिक्षिका,संध्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, उषा देवी आशा बहू, मोनिका आरक्षी थाना नसीराबाद को पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर साबुन माक्स एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस शुभ अवसर पर थाने के दीवान अरुण यादव, रामनरेश, उर्दू अनुवादक मुजहद खातून, महिला आरक्षी क्रमश: सिंधु उपाध्याय, दीपा वर्मा, गनिता चौहान, स्मिता, सोनी यादव संध्या कुमारी, आरती मौर्य हमराही अंकित सविता चंद्रकांत,रज्जन कुमार भारती सहित थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

Navyug Kanya Mahavidyalaya: यादों की बारात निकली हैं। … आज दिल के द्वारे… बीएससी तृतीय वर्ष का विदाई समारोह संपन्न

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में बीएससी अंतिम वर्ष (BSc Final Year Students) ...