Breaking News

जिले में एक साथ दस नए कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप, मरीजों की संख्या 132 हुई

औरैया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत दस नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जनपद में हड़कंप मच गया। हए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 132 हुई गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आयी सैंपल रिपोर्ट में जिले में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिसमें शहर के मोहल्ला गढैया निवासी एक परिवार के तीन सदस्य 64 वर्षीय पिता, 62 वर्षीय माता व 22 वर्षीय पुत्र शामिल है। इसके अलावा शहर के मोहल्ला वघाकटरा निवासी 27 वर्षीय युवक, मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी 30 वर्षीय युवती, मोहल्ला गुरूहाई निवासी 18 वर्षीय बालक, मोहल्ला सत्तेश्वर जालौन चौराहा निवासी 28 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है।

इसके अलावा जिले के भाग्यनगर ब्लाक के गांव दखलीपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, एरवाकटरा ब्लाक के गांव कुदरकोट निवासी 14 वर्षीय बालक व सहार ब्लाक के गांव चम्पतपुर निवासी 23 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त 10 नये मरीजों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हाॅहिस्पटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 9256
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 7670
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1424
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -132
अब तक ठीक हुये मरीज – 109
मंगलवार को पाजिटिव पाये गये मरीज – 10
मंगलवार को ठीक हुए मरीज – 1
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 380
एक्टिव केसो की संख्या – 21

उन्होंने बताया कि आज शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी पुलिस सिपाही अजय गुप्ता के नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना जंग जीतकर अस्पताल से घर के लिए रवाना होने से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 109 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जनपद से कुल 380 सैंपल जांच हेतु भेजे गये। अब तक जनपद में कुल 9256 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 7670 नेगेटिव मिले जबकि 1424 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 132 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब तक कुल 109 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 21 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 16 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की घातकता बुजुर्गों, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के बच्चों, सांस, एलर्जी, कैंसर, हृदयरोग, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर कई गुना बढ़ जाती है। लिहाजा ऐसे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का जो फैसला लिया गया है उससे कोरोना पर काबू पाने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने अथवा सेनेटाइज करने की अपील की है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...