Breaking News

स्टॉफ की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाये: एसपी

ऊँचाहार/रायबरेली। नगर स्थित कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया और इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये है।वहीं पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।

गुरुवार की दोपहर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। एसपी ने सबसे पहले मिशन सेवा शक्ति के अंतर्गत मौजूद महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी से शिकायती पत्रों के निस्तारण सम्बंधित जानकारी हासिल की और कुछ शिकायती पत्रों की जांच पड़ताल भी की।उसके बाद पीआरवी पुलिस के उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की।

वहीं जाते वक्त एसपी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोज कोतवाली परिसर में मौजूद स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाये और अगर जांच में कोई स्टाफ संदिग्ध लगे तो उसे ड्यूटी पर कतई न भेजा जाये। वहीं जिले के मुखिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण से मौजूद स्टाफ के बीच हड़कंप मचा रहा।
इस मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा समय अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

रात 12 बजे आए तूफान ने मचाई तबाही, वृद्ध समेत दो की मौत…जिलेभर की बिजली गुल

कानपुर:  कानपुर देहात में देर रात 12 बजे के करीब आई आंधी-तूफान के साथ हुई ...