Breaking News

सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

महराजगंज/रायबरेली। नगर पंचायत में एक बार फिर डोर टू डोर सैनिटाइजेशन तथा सफाई का काम जोरों पर चलाया जा रहा है। सफाई कर्मी वास्तव में कोरोना योद्धा है जो अपनी पीठ पर 15 किलो की केन बांधकर नगर के सभी वार्डों में सुबह से शाम तक सैनिटाइजेशन का काम करते रहते हैं। नगर पंचायत की तरफ से प्रमुख बाजार व मार्गों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। यही सफाई कर्मचारी सुबह व दोपहर तथा शाम को काम कर रहे हैं। पिछली बार भी तेजी से बढ़ते कोरोना काल के दौरान सफाई व्यवस्था चालू की गई थी।


महराजगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है। इस समय सफाईकर्मी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मी चाहे सफाई अथवा सैनिटाइजेशन का काम हो चाहे कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार कराने की मृतकों के स्वजन की भूमिका निभा रहे हैं। इनके कार्य से प्रभावित होकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, रामजी वर्मा, विनायक जायसवाल ने सभी कोरोना योद्धाओं को मास्क पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। इसके साथ साथ इन्हें भारी मात्रा में साबुन और मास्क भी प्रदान किए हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...