Breaking News

करीना कपूर के नए घर की ये अनदेखी तस्वीरें हुईं वायरल, किचन काउंटर पर ये करती दिखी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेगनेंसी पर लिखी अपनी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को लेकर चर्चा में हैं. आए दिन इससे जुड़ी कोई ना कोई बात सुर्खियां बन जाती है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर खूब चर्चा बटोर रही है.

करीना कपूर ने जेह के जन्म से कुछ हफ्तों पहले की बताई जा रही है जब उन्होंने बान्द्रा में नए घर में शिफ्ट किया था. करीना ने इस दौरान घर में गृह प्रवेश की पूजा रखी थी.

इस फोटो में करीना कपूर खुद किचन काउंटर पर खड़ी नजर आ रही हैं और उनके आसपास पूजा के फूऔर पूजा की थाली नजर आ रही है करीना इस फोटो में चूल्हें पर दूध उबालते दिख रही हैं.

अपने नए घर को लेकर एक डेली न्यूज पेपर से बात करते हुए करीना सैफ ने कहा था कि दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्हें एक और कमरे की जरुरत थी. जिसके बाद उन्होने घर बदलने का फैसला लिया.  एक तस्वीर में करीना योग करते दिख रही है जिसमें घर की बालकनी देखी जा सकती है.

 

About News Room lko

Check Also

‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, सातवें दिन रही महज इतनी कमाई

बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ...