Breaking News

अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के साथ एक बार फिर किया ये

अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर एक बार फिर एक निगरानी प्लेन उड़ाया है. एक एविएशन ट्रैकर ने गुरुवार को इस विषय में जानकारी दी है. बता दें कि प्योंगयांग ने ‘नए रणनीतिक हथियार’ को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद से दोनों राष्ट्रों में तनाव चरम पर है. एयरक्राफ्ट स्पोट्स ने ऑपरेशन के वक़्त की जानकारी दिए बगैर ट्विटर हैंडल से लिखा है कि अमेरिकी एयरफ़ोर्स के आरसी-135 डब्ल्यू रिवेट ज्वॉइंट ने दक्षिणी कोरिया (Korea) में लगभग 31,000 फिट की ऊंचाई पर ऑपरेशन चलाया.

समाचार एजेंसी योनहप ने ट्रैकर के बयान के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि ईपी-3ई व आरसी-135 एस एयरक्राफ्ट जैसे निगरानी विमानों के साथ ऐसे विमान को बीते कई दिनों से लगातार प्रायद्वीप के ऊपर से इस तरह के अभियान का संचालन करते हुए देखा जा रहा है.उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बयान कि, प्योंगयांग अब परमाणु व लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों पर खुद पर खुद लगाए गए बैन को लेकर बाध्य महसूस नहीं करता है व वह जल्द ही दुनिया के समक्ष एक नया रणनीतिक हथियार पेश करेगा, इसके बाद ही निगरानी विमानों को कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर मंडराते देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि अमेरिका व उत्तर कोरिया में प्रारम्भ से ही परमाणु परिक्षण को लेकर विवाद चल रही है. अमेरिका कई बार उत्तर कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रमों पर लगाम लगाने के लिए कह चुका है, वहीं उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...