Breaking News

बांध में नहाने के दौरान युवक के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, दोस्तों की शर्त ने ली मासूम की जान

सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव के ढाड़ाबाड़ी के समीप एक बांध में नहाने के दौरान युवक के डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान दुधारी गांव निवासी भोपाल महतो के पुत्र किशोर कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. आज मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया है.

दोपहर दुधारी गांव के चार-पांच युवक अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए थे. ढाड़ाबाड़ी बहियार से लौटने के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण सभी युवक बांध में नहाने लगे.

बहुत देर तक इंतजार के बाद भी जब युवक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों ने बांध में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन सोमवार देर रात तक उसका पता नहीं चला.

बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को ही गोताखोरों की मदद से तलाश की गई थी. मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लिया गया.

About News Room lko

Check Also

मिसाल बनी किसान परिवार की आरती बसवाल : नीट 2025 में 239वीं रैंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना किया साकार

राजस्थान के बूंदी ज़िले की नैनवां तहसील के छोटे से गाँव धनवा की रहने वाली ...