Breaking News

पंजाब में एक बार फिर शुरू हुआ बगावत का सिलसिला, कैप्टन अमरिंदर सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

चुनावी राज्य पंजाब से बड़ी खबर सामने आयी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत हो गई है. तीन मंत्री और 20 कांग्रेस विधायक कैप्टन सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के घर मिले हैं.

आज ही कैप्टन के ख़िलाफ़ कांग्रेस का धड़ा सोनिया गांधी को मिलने दिल्ली जाएगा. कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा, सुखबिंदर सरकारिया, तृप्तरजिंदर बाजवा, चरनजीत चन्नी और महासचिव परगट सिंह दिल्ली जाएंगे. खबर है कि पांच से सात मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार बैठक में फैसला लेकर चार मंत्रियों और एक विधायक पर आधारित प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलकर पंजाब कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की जानकारी देगा। यह प्रतिनिधिमंडल हाईकमान पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करेगा।

 

About News Room lko

Check Also

हम नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकते, नेस्तनाबूद कर देते हैं- योगी आदित्यनाथ

• योगी आदित्यनाथ ने कोरबा में जनसभा को किया संबोधित • कहा- कांग्रेस का नक्सलवाद ...