इस फेस्टिव सीजन दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट 5G फोन के दाम कम कर दिए हैं. अगर आप इस खास त्योहार पर एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
कंपनी इस पर करीब पांच हजार रुपये तक की कटौती कर दी है. सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन प्राइस घटने के बाद इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये हो गई है. वहीं आप इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही वैलिड है.
जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 12 मेगापिक्सल का एक और सेंसर और 5 मेगापिक्सेल डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.