Breaking News

कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड की ये खास झांकी, पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति भी देंगे कलाकार

देहरादून:  गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी दिखेगी। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी के साथ प्रस्तुति दी।

उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के कलाकार भाग ले रहे हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी की थीम ‘सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल’ रखी गई है।

गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुए चौथे नंबर पर देखने को मिलेगी। झांकी के अगले भाग में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दिखाया गया है। यह ऐपण आर्ट आज विश्वभर में प्रसिद्ध है।

About News Desk (P)

Check Also

Bhasha Vishwavidyalaya: कुलपति प्रो अजय तनेजा से मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो धीरेंद्र पाल सिंह ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय को मिली B++ ग्रेडिंग पर दी बधाई

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय(Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha Vishwavidyalaya) के कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ...