आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस बार आईपीएल का अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी मिल सकता है. अभी 30 नवंबर तक सभी पुरानी फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट आएगी.
इसमें सबसे महंगा खिलाड़ी 16 करोड़ रुपये का होगा. दरअसल, बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि टीमें अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी.
अगर चार खिलाड़ियों को रिटेन किया तो सबसे पहले खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी की कीमत 12 करोड़, तीसरे की कीमत 8 करोड़ चौथे की कीमत 6 करोड़ रुपये होगी. इससे कम में खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा.
इसके अलावा बीसीसीआई ने इस बार सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में पैसे बढ़ा दिए हैं. इस बार सभी फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को खरीदने में 90 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं.
यहां बता दें कि पुरानी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेंशन लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. इसके बाद दो नई टीमें यानी लखनऊ अहमदाबाद तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. इसके बाद मेगा ऑक्शन होंगे. मेगा ऑक्शन दिसंबर अंत या जनवरी शुरू तक हो सकते हैं. इस बार बढ़चढ़कर बोली लगने की उम्मीद है.