Breaking News

दया बेन को कॉपी करती नजर आई टीवी की ये एक्ट्रेस, गरबा डांस वाला वीडियो हुआ वायरल

टीवी पर आने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं. सालों साल बीत गए पर आज भी ये टीवी सीरियल उतने ही चाव से देखा जाता है. इसके एक-एक कैरेक्टर ने जैसे लोगों के दिल में जगह बना ली है.

जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने दया बेन की कॉपी की है और दिखाया है कि अगर दया बेन ‘शिनचेन’ के साथ गरबा करेंगी तो कैसे करेंगी.

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या ने भी वीडियो बनाते समय नहीं सोचा होगा कि इसे इतना पसंद किया जाएगा. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या ने लगभग दया बेन की आवाज में ही डायलॉग बोले हैं. ‘शिनचेन’ के साथ गरबे का ये वीडियो है भी बहुत मजेदार.

About News Room lko

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...