Breaking News

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में ये होगी भारत की प्‍लेइंग इलेवन

टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद भारत न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्‍यूजीलैंड की टीम 14 नवंबर को टी20 विश्‍व कप 2021 का फाइनल खेलेगी. ये मैच ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

इसके तुरंत बाद न्‍यूजीलैंड की टीम भारत आ जाएगी.  इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतरने जा रही है.

जहां तक सलामी बल्‍लेबाज की बात है तो रोहित शर्मा केएल राहुल की जोड़ी बतौर ओपनर उतरेगी, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. विराट कोहली चुंकि इस सीरीज में आराम कर रहे हैं, इसलिए तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव आएंगे. टी20 विश्‍व कप 2021 के आखिरी मैच में इसकी जानकारी लग गई थी. इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर आएंगे.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर.अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल मो. सिराज.

 

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...