Breaking News

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, उलमा भड़के,कहा-ये गैर मजहबी परंपरा

सहारनपुर। देवबंद में होली पर्व पर हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलने के मामले में सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) उलमा के निशाने पर आ गए हैं। उलमा ने कहा है कि एक मुसलमान को शरीयत के हिसाब से चलना चाहिए। गैर मजहबी परंपराओं को अपनाना इस्लामी नजरिये से गलत है।

होली खेलने से मना किया तो मार दी गोली, पिस्टल की बट से हमला; देखें गुंडागर्दी का वीडियो

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, उलमा भड़के,कहा-ये गैर मजहबी परंपरा

ऑनलाइन फतवा विभाग के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि इस्लाम धर्म में गैर इस्लामी कार्यों को करने की सख्त मनाही है। इस तरह की इस्लाम विरोधी कार्य करना सरासर गलत है। शरीयत में कहीं भी इस प्रकार छूट नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में सभी धर्म का सम्मान बताया गया है, लेकिन भाईचारा बनाने के ओर बहुत से रास्ते हैं। इस तरह का अमल इस्लाम विरोधी है।

मायावती ने दी श्रद्धांजलि, खुद को बताया ‘आयरन लेडी’; बोलीं- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी

जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इस्हाक गोरा का कहना है की भाईचारा बनाने के और भी बहुत तरीके हैं और बहुत से रास्ते हैं। गैर मजहबी परंपराओं को अपनाना गलत है। इससे तौबा करनी चाहिए।

About News Desk (P)

Check Also

अंग्रेजी-हिंदी के अलावा अब संस्कृत में कमेंट्री, क्रिकेट से जुड़े 150 से ज्यादा नए शब्द किए गए तैयार

संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री का नया अध्याय शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति ...