Breaking News

इराक में हजारों लोगों ने रैलियां निकाल कर अमेरिका तथा ईरान के खिलाफ जमकर किया विरोधी प्रदर्शन

इराक में हजारों लोगों ने शुक्रवार को देश भर में रैलियां निकाल कर अमेरिका तथा ईरान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाल के दिनों में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन धीमे पड़ गए थे. लोगों को डर है कि जंग की वजह से उनके आंदोलन पर ग्रहण लग सकता है.

लिहाजा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन करने की अपील की थी. समूचे देश में इराकियों ने प्रदर्शन किए. राजधानी बगदाद के तहरीर स्क्वायर पर भी सैकड़ों लोग जुटे. हजारों लोग देश के शिया बहुल दक्षिणी हिस्से में भी सड़कों पर उतर आए. करबला में प्रदर्शनकारियों का रात में सुरक्षा बलों के साथ टकराव हुआ. वहीं बसरा में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

About News Room lko

Check Also

पुतिन बोले- रूस ने यूक्रेन में नई हाइपरसोनिक मिसाइल का दाग कर किया था परीक्षण, इसका कोई तोड़ नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने हाल ही में पारंपरिक ...