Breaking News

स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में हजारों ग्रामीणों ने कराया Health Testing

रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के बलीपुर गांव में स्व. अवधेश सिंह की पुण्यतिथि पर विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण Health Testing किया गया। शिविर में कुशल डाक्टरों द्वारा लगभग 5000 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। जांच शिविर आईएमए के सहयोग से 15 डाक्टरों की टीम द्वारा सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार प्रजापति को स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।

Health Testing शिविर का उद्घाटन

स्वास्थ्य परीक्षण Health Testing शिविर का उद्घाटन विकास दीक्षित ने फीता काटकर किया। साथ शिविर में आये इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विकास सिंह ने डाक्टरों व समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह एवं साल पहनाकर सम्मानित किया।

एडीएम श्री प्रजापति ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन जीना हमारे लिये बहुत उपयोगी हैं। सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिये। अपने घरों के आस पास की साफ सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाये। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है जोकि पुनीत कार्य है। शासन द्वारा भी अनेकों को स्वास्थ्य संम्बंधी योजनायें चलाई जा रही है जिसका हर ग्रामीण लाभ ले। सभी अतिथियों ने आयोजक के इस कार्यक्रम की सराहना की एवम आगे इसे करते रहने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम डॉक्टर रजा अब्बास के नेतृत्व में आई डॉक्टरों की टीम एवम आईएमए के सहयोग से संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की। शिविर कार्यक्रम में जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों व विभागीय अधिकारियो ने भी शिरकत की। जिसमें प्रमुख रूप से दिल्ली से पधारे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवम जिले के चर्चित व्यक्तित्व विकास दीक्षित, समाज सेविका डॉक्टर श्रेया सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहरदुर यादव, डलमऊ ब्लॉक प्रमुख, राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव अशोक सिंह (अशोक रामपुरी ) एवम जिले के कई जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान शामिल रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...