लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व एम.एल.सी. सुनील सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। 68 फीसदी इंजीनियर बेरोजगार हैं। पिछले 6 सालों में बेरोजगारी करीब ढाई गुना बड़ी है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर सही रास्ता चुनने के लिए मार्ग प्रशस्त करना सरकार का प्रथम दायित्व है जिसे निभाने में सरकार नाकाम रही।
सुनील सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य को दुगुना करने के वादे, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान के वादे, सरकारी पदों पर भर्ती के वादे, बिजली के दाम कम करने के वादे, महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे, नोटबन्दी के पचास दिन में हालात सुधर जाने के वादे को पूरा न कर पाने को याद करना चाहिए तथा जीएसटी से रोजगार को जो भारी हानि हुई है और लोगों का रोजगार छिन गया है उसको याद करने की जरूरत है।
हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और अत्याचार बढ़ा है । जुमलेबाजी ओर झूठे आश्वासनों से इस सरकार ने जनहित को नाकारते हुये देश को पीछे ढ़केलने का कार्य किया है।