Breaking News

तीन पहर, तीन दिन और शत् प्रतिशत टीकाकरण हो गया संभव

मोतिहारी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने ट्वीट के माध्यम से रविवार को यह जानकारी दी थी कि पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड ने 18 प्लस में अपना शत् प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। अपने टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के बाद बनकटवा राज्य में ऐसा प्रथम प्रखंड है जिसने टीकाकरण का अपना लक्ष्य हासिल किया। टीकाकरण अभियान की इस सफलता में प्रखंड के आईसीडीएस, जीविका और पीडीएस दुकानदारों ने प्रमुख भूमिका निभायी है।

वहीं शत् प्रतिशत टीका के आच्छादन के लिए वहां की नागरिकों का भी बड़ा योगदान रहा। बनकटवा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न पंचायतों, स्कूलों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा टीका एक्सप्रेस के साथ घनी बस्तियों, महादलित टोलों में जाकर कोविड टीकाकरण किया। इस अभियान की सफलता का श्रेय जिला स्वास्थ्य समिति को भी जाता है। जहां से क्षेत्र के लिए टीके की मांग कभी कम नहीं होने दी गयी।

  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • वर्तमान और पूर्व के जनप्रतिनिधि भी आए आगे
  • आईसीडीएस, जीविका और पीडीएस डीलरों ने निभायी मुख्य भूमिका

तीनों पहर लगा चौपाल

टीकाकरण के इस महाअभियान की पहली सफलता में जीविका ने अपनी महती भूमिका निभायी है। जीविका के प्रखंड समन्वयक ब्रम्हानंद पंडित ने कहा कि हम लोगों के पास समय कम और टीकाकरण के लिए एक बहुत बड़ा वर्ग था। टीकाकरण की जागरुकता के लिए हमारे 100 से अधिक कैडरों ने अथक परिश्रम किया है। दिन के तीनों पहर में वह लोगों के साथ छोटे -छोटे चौपाल लगाती थी। महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के मन में थोड़ा भ्रम था जिसे जीविक दीदी और लोगों ने खुद का प्रमाण पत्र दिखाकर मिटाया। एक प्रचार वाहन पूरे तीन दिन तक प्रत्येक प्रखंडों में घुमाया। इसका असर भी देखने को मिला। जीविका के कैडर अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के मोबाइल पर टीकाकरण का जिंगल भेजती थी।

जनप्रतिनिधियों की भी रही हिस्सेदारी

टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने में पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभायी। पीडीएस दुकानदार जहां अपने प्रत्येक ग्राहकों से अनुरोध करते दिखे थे वहीं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में वहां के शिक्षित युवाओं ने टीकाकरण के लिए समुदाय को जागरुक किया। टीकाकरण में एसडीओ ज्ञानप्रकाश तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष आनंद ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र की जनसंख्या 126000 थी जिनमें 52500 लोगों को टीका दिया गया। जिसमें  18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगभग 35000 एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगभग 17500  टीका दिया गया।

60 प्रतिशत लोगों ने खुद कराया टीकाकरण

जीविका के प्रखंड समन्यवक ब्रम्हांनंद पंडित ने कहा कि प्रखंड के 60 प्रतिशत लोगों ने खुद से टीका कराया वहीं 40 प्रतिशत लोगों को जागरुक कर टीकाकरण केंद्र पर लाया गया। प्रखंड के वीजबनी दक्षिणी, बिजबनी उत्तरी, बिजबनी पूर्वी, झंझरा बनकटवा, पिपरा जीतपुर गोला, पकड़िया, इनरवा, फुलवार निमोनिया पूर्वी एवं पश्चिमी निमोनिया आदि क्षेत्रों के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों सामुदायिक भवनों में टीकाकरण कराया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...