बछरावां/रायबरेली। पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। थानाध्यक्ष राकेश सिंह को सूचना मिली कि 3 लोग अवैध स्मैक के साथ हरदोई नहर पुलिया के पास एकत्रित है और कहीं चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे।मुखबीर द्वारा सूचना पाते ही थानाध्यक्ष द्वारा उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व अरशद नदीम तथा चंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी नाजिम, राहुल बिंद, अजय तिवारी, हरेंद्र कसाना, रानू कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार की एक टीम बनाकर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
पुलिस टीम ने मौका ए वारदात पर जाकर घेराबंदी कर ली और जीशान खान पुत्र लियाकत निवासी बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महाराजगंज, सलाउद्दीन उर्फ सल्लू पुत्र फैमुद्दीन निवासी कुंडौली थाना बछरावां, तथा यावर खान पुत्र इलियास खान निवासी सलेमपुर थाना हरचंदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों के पास से 8 ग्राम अवैध स्मैक एक पिस्टल,एक तमंचा,दो कारतूस, तीन मोबाइल टॉर्च, रस्सी, कटर, कार व कुछ नगद रुपये मिले हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सलाउद्दीन उर्फ सल्लू पेशेवर अपराधी है जनपद के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट से लेकर सी एल ए एक्ट तथा सख्त अधिनियम सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने यह भी बताया की 2 जून को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो फायरिंग हुई थी उसमें भी यह अपराधी सन लिप्त है पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा