Breaking News

डेनमार्क जा रहा विमान स्विस आल्प्स में हादसे का हुआ शिकार, दुर्घटना में तीन लोगों के मौत की आशंका

यूरोपीय देश डेनमार्क जा रहा एक छोटा विमान दक्षिण-पूर्वी स्विट्जरलैंड के आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में ग्राउब्यूएनडेन कैंटन (राज्य) की पुलिस ने एक बयान में कहा गया कि एक्स्ट्रा ईए-400 प्रोपेलर विमान ने सोमवार शाम 5:20 बजे समेदान एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। जानकारी के मुताबिक, ये विमान 13 मार्च को डेनमार्क से आया था और कोपेनहेगन के पास रोस्किल्डे वापस जा रहा था।

उड़ान भरने के दो मिनट बाद हुआ विमान हादसा
मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही ला पुंट चामुएस-च गांव के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की अभी भी औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अमेरिका में विमान हादसों का सिलसिला बरकरार
वहीं अमेरिका में विमान हादसों का सिलसिला जारी है। तमाम हादसों के बाद हाल ही में मिसिसिपी में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। ये हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ, जब एक मेडिकल परिवहन हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के एक पायलट और दो अस्पताल कर्मियों की मौत हो गई।

About News Desk (P)

Check Also

एलन मस्क का खास गिफ्ट मेये को, 77वें जन्मदिन पर मुंबई से जुड़ी यादगार भेंट

Elon Musk Mother Maye Musk: एलन मस्क की मां का नाम मेये मस्क है। मेये मस्क ...