Breaking News

पूर्व सीएम मधु कोड़ा को तीन साल कैद, 25 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एससी गुप्ता को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को तीन साल की कारावास की सज़ा सुनाई गई। कोड़ा को जेल के साथ विशेष अदालत ने 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है, जबकि एचसी गुप्ता पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उनके साथ झारखंड के पूर्व चीफ सेक्रेटरी एके बसु और झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री कोड़ा के सहयोगी विजय जोशी को भी राझरा कोल ब्लॉक गलत तरीके से षड्यंत्र रचते हुए कोलकाता के प्राइवेट फर्म विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) को आवंटन करने के जुर्म में तीन साल कैद की सज़ा दी गई है। विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने प्राइवेट फर्म को भी दोषी माना और उस पर 50 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के वीर सैनिकों को मरणोपरांत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाला है गौरवपूर्ण सम्मान

संयुक्त राष्ट्र: पिछले साल संयुक्त राष्ट्र के तहत सेवा देते हुए अपनी जान गंवाने वाले 2 ...