नई दिल्ली। कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एससी गुप्ता को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को तीन साल की कारावास की सज़ा सुनाई गई। कोड़ा को जेल के साथ विशेष अदालत ने 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है, जबकि एचसी गुप्ता पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उनके साथ झारखंड के पूर्व चीफ सेक्रेटरी एके बसु और झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री कोड़ा के सहयोगी विजय जोशी को भी राझरा कोल ब्लॉक गलत तरीके से षड्यंत्र रचते हुए कोलकाता के प्राइवेट फर्म विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) को आवंटन करने के जुर्म में तीन साल कैद की सज़ा दी गई है। विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने प्राइवेट फर्म को भी दोषी माना और उस पर 50 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
Tags (VISUL) 25 lakh fine Bharat Parashar Coal scam former chief secretary AK Basu Former CM Madhu Koda former coal secretary imprisonment jharkhand kolkata New delhi punishment SC Gupta special CBI court Special Judge three years imprisonment Vijay Joshi Winnie Iron And Steel Industry Limited
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...