Breaking News

येदियुरप्पा का बड़ा दावा- कर्नाटक में भाजपा की लहर, जल्द सत्ता में आएगी पार्टी; गुटबाजी पर भी बोले

बेलगावी:  कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा है कि राज्य में भाजपा के लिए माहौल अनुकूल है और पार्टी जल्द ही सत्ता में आएगी। उन्होंने पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि हर किसी को एकजुट होकर काम करना चाहिए और यह समय आपसी मतभेद भुलाने का है।

‘भारत को FTA के तहत EU से चिकित्सा उपकरणों पर करनी चाहिए विशेष छूट की मांग’, वैश्विक थिंक टैंक का सुझाव

येदियुरप्पा का बड़ा दावा- कर्नाटक में भाजपा की लहर, जल्द सत्ता में आएगी पार्टी; गुटबाजी पर भी बोले

भाजपा को सत्ता में आने का भरोसा

पूर्व सीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा के लिए माहौल बहुत अनुकूल है और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम सौ फीसदी कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। हम सब मिलकर पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।’

पार्टी में गुटबाजी और विजयेंद्र पर विवाद

कर्नाटक भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आई है। बता दें कि, बीजापुर सिटी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और गोकक के विधायक रमेश जारकीहोली ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने बीवाई विजयेंद्र पर कांग्रेस सरकार के साथ समझौते की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीवाई विजयेंद्र और उनके पिता बीएस येदियुरप्पा पर भाजपा को अपनी पकड़ में रखने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, जब येदियुरप्पा से यतनाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा, क्षेत्रवाद के बयान को लेकर चल रहा था विवाद

कांग्रेस सरकार पर हमला

पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘इन गारंटी योजनाओं का कोई मतलब नहीं है। इन्हें लोगों को खुश करने के लिए घोषित किया गया था, लेकिन सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है। यह सरकार एक तरह से ‘तुगलक दरबार’ चला रही है। देखते हैं, यह कब तक चलेगा।’

उत्तर कर्नाटक के साथ अन्याय?

वहीं जब पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से पूछा गया कि क्या वर्तमान कांग्रेस की राज्य सरकार के बजट में उत्तर कर्नाटक के साथ अन्याय हो रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘यह बात सभी को पता है कि यह सच है।’

About News Desk (P)

Check Also

Achievement of SMNRU: Nature Index Ranking में 162 वां एवं ओवर ऑल रिसर्च आउटपुट में द्वितीय प्राप्त किया स्थान

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) उत्तर प्रदेश का ऐसा राज्य विश्वविद्यालय है, ...