Breaking News

टाइगर जिंदा है की शूटिंग लगभग पूरी

निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘टाइगर जिंदा है’’ के फिल्मांकन का काम दो दिन में पूरा करने की घोषणा की है। सैंतीस वर्षीय निर्देशक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी में की गयी है। अली ने लिखा, ‘‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग केवल दो दिन की है। अबु धाबी में होने वाली यह लंबी शूटिंग अब समाप्त होने वाली है।’’
निर्देशक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया। संयुक्त अरब अमीरात के अलावा इस फिल्म के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन आस्ट्रिया के टाइरोल में भी किया गया है। यह साल 2012 में कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म श्रंखला की अगली कड़ी है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने जासूस टाइगर और जोया का किरदार निभाया है। ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज 22 दिसंबर को होगी।

About Samar Saleel

Check Also

‘कल्कि 2898 एडी’ हुई रिलीज, एक्स पर पब्लिक बोल रही है – हॉलीवुड की टक्कर की फिल्म बनाई है!

‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका ...