निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘टाइगर जिंदा है’’ के फिल्मांकन का काम दो दिन में पूरा करने की घोषणा की है। सैंतीस वर्षीय निर्देशक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी में की गयी है। अली ने लिखा, ‘‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग केवल दो दिन की है। अबु धाबी में होने वाली यह लंबी शूटिंग अब समाप्त होने वाली है।’’
निर्देशक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया। संयुक्त अरब अमीरात के अलावा इस फिल्म के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन आस्ट्रिया के टाइरोल में भी किया गया है। यह साल 2012 में कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म श्रंखला की अगली कड़ी है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने जासूस टाइगर और जोया का किरदार निभाया है। ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज 22 दिसंबर को होगी।
Tags director Ali Abbas Zafar katrina kaif Mumbai Salman Khan starring Austria Tyrol
Check Also
Shah Bano case: 40 साल बार अब बड़े परदे पर, एक ऐतिहासिक फैसला जिसने देश के जनमत को दिया बदल
Entertainment Desk। इस साल 1985 के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले (Supreme Court’s Historic 1985 ...