Breaking News

भगवान आदिनाथ के महोत्सव पर टीएमयू आस्था में डूबा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान 1008 श्री आदिनाथ के जन्मकल्याणक और तपकल्याणक महामहोत्सव पर रिद्धि-सिद्धि भवन दीपों के प्रकाश जगमगा उठा। इस भक्तिमय अवसर पर कुलाधिपति सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, जान्हवी जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

भगवान आदिनाथ के महोत्सव पर टीएमयू आस्था में डूबा

जन्मकल्याणक महामहोत्सव का शंखनाद जिनालय में भगवान आदिनाथ का अभिषेक, शांतिधारा और पूजन के साथ हुआ। जिनालय में सर्वप्रथम प्रथम तीर्थंकर का अभिषेक और शांतिधारा टीएमयू के वीसी प्रो वीके जैन के संग-संग श्रावकों ने बारी-बारी से किया।

इसके बाद अष्ट द्रव्य पूजन विधान संपन्न किया गया। रिद्धि-सिद्धि भवन में सांझ को जन्म और तपकल्याणक महामहोत्सव का शुभांरम्भ आदिनाथ चालीसा के संग हुआ।

श्रीलंका से चेन्नई वापस लौटे 19 भारतीय मछुआरे, भारतीय उच्चायोग ने रिहाई को लेकर कही यह बात

इसके बाद भक्तांमर दीप विधान का मंत्रोच्चारण डॉ अर्चना जैन ने कराया। भक्तांमर दीप विधान में कुलाधिपति परिवार समेत सभी श्रावक-श्राविकाओं ने 48 दीपों से भगवान की आराधना की। साथ ही 108 दीपों के संग भगवान की आराधना हुई।

भगवान आदिनाथ के महोत्सव पर टीएमयू आस्था में डूबा

रिद्धि-सिद्धि भवन में कुलाधिपति सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी वीना जैन ने सर्वप्रथम भगवान आदिनाथ का चांदी का पालना झुलाया। जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, जान्हवी जैन ने भी पालना झूलाकर पुण्य कमाया।

फिर आदिनाथ भगवान की आरती हुई। रिद्धि-सिद्धि भवन में हाथों में दीपक लिए मौजूद सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं… जगमग-जगमग आरती कीजै आदिश्वर भगवान की…, भक्तांमर महिमा आरती-श्री भक्तांमर जी का पाठ करो दिन-रात… सरीखी आरतियों पर झूमते नज़र आए। साथ ही पंच परमेष्ठी की आरती- इह विधि मंगल आरती कीजै.. भी हुई।

‘तस्वीरें लेने हेलीकॉप्टर से गए’, सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज

पखिंड़ा-पंखिड़ा… भजन पर श्राविकाओं ने जमकर डांडिया और गरबा नृत्य किया। कुंडलपुर वाले बड़े बाबा की भक्ति करो झूम-झूम के…, मेरी तो पतंग उड़ गई… आदि भजनों पर भक्तिमय नृत्य हुआ।

जन्मकल्याणक महामहोत्सव में डॉ करूणा जैन, प्रो रवि जैन, डॉ नीलिमा जैन, प्रो विपिन जैन, डॉ अक्षय जैन, डॉ विनोद जैन, डॉ रत्नेश जैन, डॉ विनीता जैन, स्वाति जैन, अहिंसा जैन, आरजू जैन, वैभव जैन, सर्वज्ञ जैन, धार्मिक जैन, प्रयास जैन के संग-संग श्रावक-श्राविकाएं- संस्कार जैन, चिराग जैन, दिवांश जैन, टिशा जैन, अनुष्का जैन, प्रकृति जैन, चिराग जैन, मैत्री जैन, आस्था जैन आदि ने पुण्य कमाया। अंत में प्रभावना के रूप में इक्षु रस का वितरण किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...