Breaking News

Ayodhya: अपना स्कूल के बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामग्री

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या के मलिन बस्ती (Slum Area) जयसिंहपुर वार्ड (Jaisinghpur Ward) में खाकी वाले गुरूजी (khaki-clad Guruji) द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल (Apna School) में सोमवार को शिक्षण सामग्री (Educational Material) का वितरण किया गया। एक दिन पूर्व रविवार को सरकारी विभागोब में नियक्त पाए प्रतियोगियों द्वारा भी अपना स्कूल में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था।

जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के होनहार सिपाही रणजीत यादव अपनी सिपाही पत्नी पूजा यादव, रिश्तेदार संजू यादव सहित अपने दो बेटो आर्य शौर्य के साथ अयोध्या के मलिन बस्ती में संचालित अपना स्कूल में पहुंचकर उपस्थित 80 बच्चों को एक एक ड्राइंग कॉपी, कलर, हिन्दी अंग्रेजी गणित की एक-एक कॉपी, पेंसिल, रबर कटर, स्केल, बिस्किट, ब्रश-मंजन, तेल, नहाने और कपड़ा धुलने वाला एक-एक साबुन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

वहीं रविवार के दिन न्यायालय अयोध्या परिसर में लिपिक पद पर नियुक्त शिल्पी चौरसिया, स्टेनो पद नियुक्त धीरज श्रीवास्तव और अयोध्या कैंट स्टेशन पर नियुक्त समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव ने अपना स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, पेन और बिस्किट प्रदान करने के साथ ही अपना स्कूल टीम को एक बड़ा सा व्हाइट बोर्ड और बड़ी सी दरी बैठने के लिए भेंट किया।

मनरेगा मजदूर की मजदूरी से भी कम है किसानों की आमदनी : चौधरी सुनील सिंह

इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी शिक्षक ऋषभ शर्मा और विनय सिंह कुशवाहा सहित सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही। खाकी वाले गुरूजी के नाम से विख्यात अपना स्कूल के संचालक सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

About reporter

Check Also

86.17 लाख कुन्तल गन्ना पेराई कर बन्द हुई ढाढा चीनी मिल -आधशाषी अध्यक्ष

कुशीनगर, (मुन्ना राय)। अवध सुगर एण्ड एनर्जी लि (Avadh Sugar and Energy Ltd) ढाढा-हाटा चीनी ...