Breaking News

हेयरफॉल की समस्या से निजात पाने के लिए आप भी लगाएं ये सिंपल हेयर पैक

बालों में हिना या मेहंदी लगाने का रिवाज पुराना है। पुराने समय में हिना को बालों में केवल इसलिए लगाया जाता था ताकि सफेद बाल रंग जाएं। मगर हिना बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर आपको बालों में हिना का रंग नहीं चाहिए और केवल उसमें मौजूद गुड प्रॉपर्टीज का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको अपने बालों में खास हिना हेयर पैक्स लगाने चाहिए।

1. पहला हेयर पैकअगर आप के बाल पतले हैं या फिर आपको हेयरफॉल की समस्या काफी होती है तो आपके लिए यह हेयर पैक एक दम बेस्ट रहेगा।

ऐसे बनाएं पैक

. हीना मेहंदी लें
. आप इसमें थोड़ा सा ऑल‍िव ऑयल म‍िलाएं
. जिस तरह आप रात भर इसे भिगोकर रखते हैं इसे ऐसे ही रखें और फिर आप अगल दिन इसमें थोड़ी सी चीनी मिला लें
. अब आप इसे लगाएं और 2-3 घंटे लगे रहने के बाद हेयर वॉश कर लें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...