बालों में हिना या मेहंदी लगाने का रिवाज पुराना है। पुराने समय में हिना को बालों में केवल इसलिए लगाया जाता था ताकि सफेद बाल रंग जाएं। मगर हिना बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर आपको बालों में हिना का रंग नहीं चाहिए और केवल उसमें मौजूद गुड प्रॉपर्टीज का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको अपने बालों में खास हिना हेयर पैक्स लगाने चाहिए।
1. पहला हेयर पैकअगर आप के बाल पतले हैं या फिर आपको हेयरफॉल की समस्या काफी होती है तो आपके लिए यह हेयर पैक एक दम बेस्ट रहेगा।
ऐसे बनाएं पैक
. हीना मेहंदी लें
. आप इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं
. जिस तरह आप रात भर इसे भिगोकर रखते हैं इसे ऐसे ही रखें और फिर आप अगल दिन इसमें थोड़ी सी चीनी मिला लें
. अब आप इसे लगाएं और 2-3 घंटे लगे रहने के बाद हेयर वॉश कर लें