• पिता बोले दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शाहीद के नाम पर न पार्क है और न सड़क
औरैया। कस्बा बिधूना के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी बीएसएफ जवान उत्तम सिंह ड्यूटी के दौरान दो वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के लेह-लद्दाख में शहीद हुए थे। उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर आज चित्र के पास हवन पूजन का आयोजन किया गया व समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि शहीद उत्तम सिंह के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
न शहीद पार्क बना, न शहीद पथ
सैनिक के शहीद होने के बाद अंत्येष्टि के समय परिजनों व मोहल्ला के लोगों द्वारा उनके वार्ड का नाम शहीद सैनिक के नाम पर “उत्तम नगर” पर रखे जाने की मांग की गई थी, उसकी जबाबी कार्यवाई में मुहल्ले का नाम बदलने का काम जारी है। शहीद उत्तम कुमार की अंत्येष्टि के समय वहाँ उपस्थित नगर पंचात चेयरमैन अमित कुमार बाथम ने मोहल्ला का नाम उत्तम नगर किए जाने का वादा किया था।
वहीं विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने शहीद द्वार बनवाये जाने का आश्वासन दिया था, उसका भी काम पूरा हो गया है। मगर सैनिक के शहीद होने पर बनने वाली सड़क एवं पार्क का निर्माण उनकी शहादत के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नही हो सका। अभी तक न तो शहीद पार्क बना और न ही शहीद पथ का काम शुरू हुआ है, इस अनदेखी के कारण परिजनों में आक्रोश है।
हवन एवं श्रद्धांजलि के मौके पर शहीद के पिता बृजपाल सिंह, मां ऊषा देवी, भाई गौतम सिंह, मोना, सपना, सोनिया, दीपक तिवारी, रामपाल सिंह सेंगर, वीरेश सेंगर, राहुल तिवारी, अंकित कुशवाह, मोंटू राठौर, कुलदीप चौहान, गौरव शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह गौर आदि लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन