Breaking News

सर्दियों में नवजात शिशु की देखभाल रखने के लिए इन छोटी छोटी बातों का रखें ध्यान

बच्‍चे बहुत संवेदनशील  कोमल होते है उनका खास ख्याल रखना पड़ता है सर्दी का मौसम आ रहा है तो उनके  भी ज्यादा केयर की आवश्यकता है इसलिए सर्दियों में बच्चों पर विशेष ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है

सर्दियों में बच्चे बुखार, सर्दी  खासी के चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं उनका ध्यान रखने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपके बच्चे स्वस्थ रहेंगे  कोई कठिनाई भी नहीं होगी ध्यान में रखें ये टिप्स

* जब भी आप उन्हें कपड़े पहनाएं तो ध्यान दे की उनका सिर, पैर  कान ढका होना चाहिए सिर  पैर इसलिए अच्छे से ढके होने चाहिए क्योंकि इस से ही ठंड जल्दी लग जाती है ठंड ना लगे इसलिए उन्हें 2 -3 कपड़े पहनाना चाहिए बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिसके कारण बच्चे को सर्दी जल्दी लग जाती है

* अगर बच्चे छोटे है तो उन्हें दो या तीन दिन के अंतराल में नहलाना चाहिए लेकिन उनकी सफाई भी बहुत जरुरी है इसलिए गुनगुने पानी में टॉवल को भिगोकर उनकी सफाई करेबच्चों को कम धुप में या बंद कमरे में ही नहलाएं ताकि उन्हें ठंड न लगे

* उनकी मालिश जरूर करनी चाहिए रोज 10-15 मिनट तक मालिश करें क्योंकि मालिश करने से बच्चे की मसल्स  जोड़ मजबूत होते हैं मालिश के लिए बादाम, जैतून या बच्चों के ऑयल का प्रयोग करें

* धुप से विटामिन डी मिलता है इसलिए उनको हल्की-हल्की धुप दिखाते रहना चाहिए उन्हें प्रातः काल की धुप  शाम की धुप दिखाए

* ठंड में बच्चे को सुलाने से पहले बिस्तर को थोड़ा गर्म कर ले फिर सुलाएं आप बिस्तर को हॉट वॉटर बॉटल से गर्म कर सकते है अगर बच्चे को सर्दी या जुकाम हो जाये तो उन्हें भाप देना न भूले

* बच्चे को मां के दूध के अतिरिक्त मौसमी फल  सब्जियां खिलाते रहना चाहिए इससे उनको प्रोटीन मिलता है

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...