Breaking News

देश की रक्षा करते हुए कानपुर का लाल शहीद

कानपुर। कश्मीर के बड़गाम क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हुए MI-17 में शहीद हुए जांबाज पायलट दीपक पांडेय कानपुर के रहने वाले थे। परिवार के इस इकलौते चिराग की शहादत की खबर जैसे ही कानपुर पहुंची घर में कोहराम मच गया। इस हादसे में मथुरा के पायलट पंकज सिंह भी शहीद हो गए हैं।

एमआइ-17 चॉपर क्रैश

कानपुर दीपक पांडेय चकेरी क्षेत्र के मंगला विहार निवासी थे। उनके पिता राम प्रकाश पांडेय प्राइवेट नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। दोपहर करीब एक बजे पिता रामप्रकाश पांडेय के पास श्रीनगर एयरबेस से एक फोन आया। उन्हें बताया गया कि एमआइ-17 चॉपर क्रैश हो गया है,जिसमें उनके बेटे दीपक भी सवार थे। हादसे में उनकी मौत हो गई है।

दीपक घर में इकलौता कमाने वाले

इकलौते बेटे के निधन की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दीपक पांडेय पांच साल पहले ही भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने थे। दीपक घर में इकलौता कमाने वाले थे। परिजनों के मुताबिक वो 8 दिन पहले ही वापस गए थे। कल शाम उनकी माँ से बात हुई थी। उनकी शादी की बात भी चल रही थी। इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। शहादत की खबर मिलते ही शहीद दीपक पांडेय के घर पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...