Breaking News

दिल्ली में आज राज्य चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा. दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में चुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली है. इस चुनाव में लगभग एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. आयोग इस चुनाव के लिए 20 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व भी रखेगा. 272 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों के लिए 72 रिटर्निंग ऑफिसर बनाए जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी संहिता दस्तावेज के अनुसार, ”कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के लिये स्टार प्रचारकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या 10 और और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिये पांच निर्धारित की गई है.”

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...