Samsung वर्ष की आरंभ के साथ ही कई डिवाइस मार्केट में उतार चुकी है व कई Smart Phone जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में यह बोला जा सकता है Samsung के लिए ये नया वर्ष बहुत ज्यादा खास होने कि सम्भावना है व यूजर्स को कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने Galaxy Note 10 Lite को हिंदुस्तान में लॉन्च किया है व 23 जनवरी को Galaxy S10 Lite लॉन्च करने वाली है.
इसके अतिरिक्त कंपनी की प्लानिंग Samsung Galaxy S20 को भी मार्केट में उतारने की है व इसके बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं.
बता दें कि Samsung Galaxy S20 सीरीज 13 मार्च को लॉन्च हो सकती है जबकि इससे पहले समाचार थी कि कंपनी इसे 11 फरवरी को सेन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत Galaxy S20 व Galaxy S20+ के साथ ही Galaxy S20 Ultra को भी मार्केट में उतार सकती हैं. वहीं अब लॉन्च से पहले इन Smart Phone की मूल्य से जुड़ी जानकारी लीक हुई है.
Frandroid वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy S20 सीरीज यूएस में 13 मार्च को लॉन्च होगी. जबकि फोन का प्री-ऑर्डर 11 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च के बाद ही प्रारम्भ हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S20 की मूल्य EUR 900 यानि लगभग 71,000 रुपये हो सकती है. वहीं Galaxy S20+ को EUR 1,000 यानि करीब 78,000 रुपये की मूल्य के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त Galaxy S20 Ultra को कंपनी EUR 1,300 लगभग 102,500 रुपये की मूल्य में लॉन्च कर सकती है.वहीं विशेषता की बात करें तो Galaxy S20 व Galaxy S20+ दो वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. एक वेरिएंट 4G सपोर्ट के साथ आएगा जबकि दूसरे में 5G सपोर्ट दिया जाएगा.