शेविंग में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते और इसमें दर्द भी नहीं होती. ये बात एकदम सही है. लेकिन अगर इस दौरान लापरवाही बरती जाए तो त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है…
कई लड़कियां शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अलग अलग तरीकों का सहारा लेती हैं. कुछ क्रीम और वैक्सिंग पर भरोसा करती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द और इसके महंगे खर्च से बचने के लिए घर पर अनचाहे बालों से मुक्ति के लिए शेव का इस्तेमाल करती हैं. शेविंग में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते और इसमें दर्द भी नहीं होता. ये बात एकदम सही है. लेकिन अगर इस दौरान लापरवाही बरती जाए तो त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में…
शेव करने से पहले स्किन को हल्का नम कर लें ताकि वो सॉफ्ट हो जाए. ऐसा करने से शेव करने के दौरान स्किन पर कट लगने की संभावना काफी कम हो जाएगी. कई बार ड्राई स्किन पर रेजर का इस्तेमाल करने पर डेड स्किन होने की वजह से रेजर बर्न की भी समस्या हो सकती है.