लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) का रंगारंग उद्घाटन समारोह कल 28 जनवरी, शनिवार को अपरान्हः 2.00 बजे से सीएमएस कानपुर रोड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसीडेन्ट राजीव शुक्ला इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि खेल जगत से जुड़ी विभिन्न प्रख्यात हस्तियाँ उद्घाटन समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने बढ़ाया सीएमएस छात्रों का हौसला
उद्घाटन समारोह के उपरान्त टीआईएसएसएल इण्टरनेशनल स्कूल्स, कोलम्बो, श्रीलंका एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीमों के बीच मैच खेला जायेगा। यह मैच सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड मं। अपरान्हः 4.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक खेला जायेगा। आईएससीएल-2023 के अन्तर्गत क्रिकेट मैचों का आयोजन आज से प्रारम्भ हो गया।
सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गये पहले मैच में एपीएस नोएडा 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी टीम के छात्र खिलाड़ी विराट चौहान मैन ऑफ द मैच चुना गया। मल्टी एक्टिविटी सेन्टर मैदान पर पहला मैच डीएवी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब एवं डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें नेपाल की टीम ने 231 रन बनाकर इस हाईस्कोरिंग मैच में जीत दर्ज की।
इसी प्रकार, पर्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, कोलकाता एवं लीजेन्ड कम्बाइंड स्कूल, जिम्बाव्वे के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिम्बाव्वे की टीम 42 रन से जीत दर्ज की। इसी टीम के कोलिंग बी. ग्वेरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।