Breaking News

आज लाल निशान के साथ खुला Stock Market, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 698 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई. बीएसई का संवेदी सूचकांक (BSE Sensex) 698.58 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58096.51 अंक पर खुला.

एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) का 211.55 अंक यानी 1.21% फीसदी की गिरावट के बाद 17,324.70 अंक पर खुला. शेयर बाजार के 30 में से 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 2.00 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और सबसे 1.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक आज 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस के भाव आज 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं.9 बजकर 25 मिनट पर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

समूचे भारत में सपनों को साकार करने के लिए पीएनबी ने देशव्यापी मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया

सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के अग्रणी बैंकों में से एक, पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National ...