Breaking News

VVPAT वोटिंग मशीन से बताया मतदान का तरीका

बीनागंज। वीवीपैट VVPAT मशीन का प्रदर्शन शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा बीनागंज में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के गौतम एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता एम्वेसडर प्रोफेसर आर सी घावरी के निर्देशन में किया गया जिसके द्वारा बच्चों को वोट डालने की जानकारी दी गई।

VVPAT वोटिंग मशीन के लिए

वीवीपैट VVPAT वोटिंग मशीन के लिए आयोजित कार्यक्रम दो सत्रो में कराया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 8 से 11 बजे तक कन्या महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को वोट डालने के बारे में बताया तथा चुनाव की समस्त जानकारियां दी इसी प्रकार द्वितीय सत्र में शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा-बीनागंज के छात्र -छात्राओं एवं मालवा कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजन शर्मा के निर्देशन में 40 विद्यार्थियों को भी वोटिंग संवंधित जानकारिया प्रदान की गई एवं 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चों के वोटर कार्ड के 76 फॉर्म भरे गए इस अवसर महाविद्यालय से गरुण व्यास, भानसिंह बारेला, खान सर, छारी सर,मंजू शर्मा,शिखा अग्रवाल, एम्बेसडर गोविन्द मेहरा,जितेंद्र वंशकार, नितेश ओझा,राजन भील, आकाश शिल्पकार,अजय मंडेलिया भारत सिंह भील , कुलदीप चंदेल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :-Kiran Singh भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री का जोरदार स्वागत

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...