Breaking News

आज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुरू हुई टोल टैक्स वसूली, इन वाहनों को लखनऊ से गाजीपुर के लिए चुकाने होंगे 675 रुपये

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई सुबह आठ बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं।

कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये चुकाने होंगे।  यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा होंगे।

एक्सप्रेसवे के बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को टोल टैक्स देना होगा। टोल की ये दरें चालू वित्त वर्ष में प्रभावी रहेंगी।

यूपीडा के अनुसार दो-तीन दिन के भीतर सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे, उसी अनुपात में टोल टैक्स चुकाना होगा।राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

About News Room lko

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के ताजिकिस्तान एलुमनाई चैप्टर का गठन

दुशांबे/ताजिकिस्तान। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने आज ...