नई दिल्ली। टमाटर ने फिर सेंचुरी पूरी की है। इससे टमाटर ने लोगों के होश उड़ा दिए है। हालाँकि सरकार टमाटर के दामों की बढ़त पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है। प्याज के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतें लोगों के माथे की सिकन बढ़ा रही है। देश की राजधानी में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। वहीँ मिजोरम की राजधानी आइजोल में इसके भाव 100 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी कीमत 45-50 रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गई हैँ। मध्य प्रदेश में भी टमाटर की फसल के नुकसान होने का भी असर दिख रहा है। अभी टमाटर की नयी फसल से टमाटर की आवक में लगभग 20 दिन लग जायेंगे।