Breaking News

फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, एईसी के 7 छात्रों की दर्दनाक मौत, मृत छात्रों में ये शामिल

गुवाहाटी के जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के 7 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक स्कॉर्पियो में सवार थे। जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हुई।

फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा

सूत्रों ने बताया कि जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर पहले से एक डीआई पिकअप वैन खड़ी थी। छात्रों की स्कॉर्पियो की पहले पिकअप वैन से टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हो गई।

👉सोनितपुर में कुछ सेकंड के लिए 4.4 तीव्रता का भूकंप, इन क्षेत्रों में भी महसूस किए गए झटके

हादसे में मारे गए छात्र-छात्राएं की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छठे सेमेस्टर के छात्रों और हॉस्टल नंबर 2 के निवासी के रूप में की गई है।

  • अरिंदम भवाल और नियोर डेका (निवासी- गुवाहाटी)
  • कौशिक मोहन (निवासी- शिवसागर)
  • उपांग्शु सरमाह (निवासी- नागांव)
  • राज किरण भुइयां (निवासी- माजुली)
  • इमोन बरुआ (निवासी- डिब्रूगढ़)
  • कौशिक बरुआ (निवासी- मंगलदोई)

दुर्घटना में तीन अन्य छात्र मृण्मय बोरा, अर्नव चक्रवर्ती और अर्पण भुइयां घायल हो गए। वहीं, हादसे की शिकार डीआई पिकअप वैन के ड्राइवर और क्लिनर की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...