Breaking News

माघ मेला 2023 की तैयारी को लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन्स में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रयागराज (ब्यूरो)। माघ मेला में आपातकालीन यातायात की योजना, आपदा प्रबंधन (सुरक्षा व बचाव) तथा माघ मेला में पुलिस के कर्तव्य आचरण के संबंध में को लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला, प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण को दिया गया।

“रिवर सिटीज एलायंस” में शामिल हुए यूपी के 12 शहरी नगर निकाय

प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में उप निरीक्षक यातायात अवधेश यादव द्वारा पांटून पुलों पर आवागमन योजना तथा आपातकाल में यातायात की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। द्वितीय कालांश में पुलिस उपाधीक्षक माघ मेला प्रेम प्रकाश यादव द्वारा मेले के क्षेत्रफल विभाजन व जोन/सर्किल,थाना/चौकी की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम द्वारा अग्निशमन योजना तथा आपातकाल में अग्नि से सुरक्षा और बचाव के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

समुद्री डकैती रोधी विधेयक_2022 कानून के लिए सभी दलों और सदस्यों का व्यापक समर्थन

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल मौजूद रहे तथा उनके द्वारा प्रशिक्षकों को आभार व्यक्त किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...