Breaking News

12 IAS अफसरों का हुआ तबादला, जानें किसने मिला कहां का चार्ज

प्रदेश सरकार ने शनिवार को बारह आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किए जिनमे छह वे अफसर भी शामिल हैं, जो वेटिंग में चल रहे थे। ट्रांसफर किये गए अफसरों में छह महिला आईएएस अफसर भी हैं। जिनमें तीन को विकास प्राधिकरणों का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

IAS : अलका टंडन भटनागर को सचिव गोपन के पद पर

राज्य में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को देखते हुए किसी को भी प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई है। अलका टंडन भटनागर सचिव गोपन बस्ती कमिश्नर के पद से हटने के बाद से वेटिंग में चल रही अलका टंडन भटनागर को सचिव गोपन के पद पर तैनात किया गया है। डॉ0 पी0  वी जगनमोहन को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम व महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो बनाया गया है।
प्रमुख सचिव वाह्य सहायतित परियोजना विभाग डिंपल वर्मा को प्रमुख सचिव युवा कल्याण व महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बनाया गया है।

वेटिंग में चल रहे पंधारी यादव को सचिव

इसी तरह वेटिंग में चल रहे पंधारी यादव को सचिव वाह्य सहायतित परियोजना, के राममोहन राव को सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण व निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, सैंथिल पांडियन को एमडी विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम, अमृता सोनी को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग, विशेष सचिव ऊर्जा शुभ्रा सक्सेना को वीसी आगरा विकास प्राधिकरण, जबकि, वहां तैनात राधेश्याम मिश्रा को विशेष सचिव राजस्व, विशेष सचिव राजस्व रहीं किंजल सिंह को वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है।
वेटिंग में चल रही कंचन वर्मा को वीसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और अपर आयुक्त एनसीआर, गाजियाबाद राजेश प्रकाश को अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर बनाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले- जनता ने विकास पर लगाई मुहर

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ...