Breaking News

होली पर आसान होगी ट्रेनों से यात्रा, फटाफट करे ये काम

होली के सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते लगभग सभी ट्रेनें पैक हो गई हैं। किसी भी ट्रेन में आरएसी तक नहीं है।कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी नहीं मिल रही है। इसी समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने 16 होली स्पेशल चलाने की घोषणा की है।

04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल 07 एवं 11 मार्च को वाया लखनऊ,गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी

04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 08 एवं 12 मार्च को वाया नरकटियागंज, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ रास्ते चलायी चलायी जायेगी

04068 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 09 मार्चको वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज रास्ते चलाई जाएगी

04067 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 10 मार्च को वाया नरकटियागंज,गोरखपुर, लखनऊ, के रास्ते चलाई जाएगी

05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 10 एवं 17 मार्च, 2023 को वाया सीतापुर के रास्ते चलाई जाएगी

05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च, 2023 को वाया सीतापुर के रास्ते चलाई जाएगी

08184 बलरामपुर-संतरागाछी स्पेशल 08 मार्च को वाया बढ़नी, आनन्दनगर, मऊ, बनारस के रास्ते चलाई जाएगी

05577 सहरसा-अम्बाला स्पेशल 10 से 17 मार्च तक वाया गोरखपुर, सीतापुर के रास्ते चलाई जाएगी

05578 अम्बाला-सहरसा स्पेशल 12 से 19 मार्च तक वाया सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी

05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड स्पेशल 09 एवं 16 मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी

05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल 12 एवं 19 मार्च वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी

04048 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 08 मार्च को वाया लखनऊ, गोरखपुर के रास्ते चलाए जाएगी्

04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 मार्च को वाया गोरखपुर-लखनऊ, के रास्ते चलाई जाएगी।

04518 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी 09 मार्च को वाया गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी

04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी 10 मार्च को वाया लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी

04412 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल 09 मार्च को वाया लखनऊ,गोण्डा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी

04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 07 एवं 10 मार्च को वाया गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी

इसमें से कुछ का संचलन शुरू हो भी हो गया है। इन ट्रेनों में होली की यात्रा आसान हो सकती है। ऐसे में अगर आपने अभी तक टिकट नहीं लिया है या रूटीन ट्रेनों में वेटिंग टिकट है तो इन स्पेशल ट्रेनों में सुविधानुसार टिकट बुक करा सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...