Breaking News

उपजा के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के संस्थापक अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार  सत्येंद्र कुमार शुक्ल का शुक्रवार शाम उनके निज आवास पर निधन हो गया था। शनिवार दोपहर बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उपजा के प्रदेश महामंत्री और एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे ज्येष्ठ पुत्र राजेश शुक्ल ने मुखाग्नि दी।
उपजा और उसकी जिला इकाई लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलजेए) से जुड़े पत्रकारों ने श्री शुक्ल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर उपजा व एलजेए परिवार अत्यधिक दुखी है। श्री शुक्ल जी 92 वर्ष के थे। वर्ष 1965 में उन्ही के आवास पर उपजा का गठन हुआ था। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे। हम सभी परिवारजनों को धैर्य धारण रखने की शक्ति प्रदान करे। श्री शुक्ल अपने पीछे विवाहित दो पुत्र एवं पुत्र वधुओं, विवाहित पुत्री एवं पौत्र, प्रपौत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।
सतेंद्र शुक्ल ने दैनिक जागरण से पत्रकारीय करिअर शुरू किया था। उसके बाद हिंदुस्तान स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान टाइम्स और आज समाचार पत्र में वर्षों तक कार्यरत रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
शनिवार शाम 28 बी, दारुलशफा स्थित उपजा कार्यालय में सत्येंद्र कुमार शुक्ल की स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित साथियों ने शोक प्रस्ताव पास कर शोक संदेश शुक्ल के घर भेजा। मौके पर उपजा के संरक्षक अजय कुमार, रवींद्र जायसवाल, किशन सेठ, एलजेए अध्यक्ष इ भारत सिंह, महामंत्री आशीष मौर्य,  पदमाकर पांडेय, नवीन सक्सेना, अनुपन चैहान, अनूप मिश्र, अमित शुक्ल, अजय वर्मा, अश्वनी जायसवाल, ज्ञानेंद्र पटेल, धनन्जय सिंह, सत्या राय, अतुल मोहन सिंह, अरविंद जयतिलक, प्रमोद शास्त्री, शंभूशरण वर्मा भी मौजूद रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...