Breaking News

Russia-Ukraine Conflict: शांति वार्ता में टालमटोल से ट्रंप ने जताई नाराज़गी

पेरिस: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध विराम वार्ता में देरी होने पर हताशा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि रूस-यूक्रेन में से कोई भी देश युद्ध विराम का समर्थन नहीं कर रहा है। इसलिए इसका नतीजा अभी तक नहीं निकल सका है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता अब ऐसे स्तर पर पहुंच चुकी है, जिसमें कुछ निष्कर्ष निकलना चाहिए, लेकिन दोनों में से कोई भी देश उनके (ट्रंप) युद्ध समाप्त कराने के प्रयासों का समर्थन नहीं कर रहा है।

 

बता दें कि ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाले दिनों में अगर रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के प्रयासों को छोड़कर आगे बढ़ सकता है, क्योंकि कई महीने तक प्रयास करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

ट्रंप ने कहा-युद्ध विराम पर आगे नहीं बढ़ना मूर्खता

राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी कारण से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत कठिन बना देता है तो हम कह देंगे कि आप मूर्ख हैं और फिर हम इसे छोड़ देंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वार्ता में देरी कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है। मगर दोनों पक्षों की ओर से युद्ध विराम का समर्थन नहीं हो रहा है।

About reporter

Check Also

आज का राशिफल: 30 मई 2025

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे ...