संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बर्खास्त करने का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति देश के ‘‘सीईओ’’ हैं वह जिसको चाहें उसको बर्खास्त कर सकते हैं। निक्की ने कहा कि उनका मानना है कि ट्रंप की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि लोगों को यह परेशानी है कि वह अपने फैसलों पर अमल कर लेते हैं। भारतीय मूल की निक्की ने एबीसी न्यूज के प्रमुख एंकर जॉर्ज स्टेपहनोपोलस से रविवार को ‘दिस वीक’ कार्यक्रम में कहा, राष्ट्रपति देश के सीईओ हैं। वह जिसे चाहे रख सकते हैं और जिसे चाहे निकाल सकते हैं।’’