फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के क्रम में थाना टूण्डला पुलिस ने नकली अमिश्रित शराब बनाने की फ़ैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए।
इस सम्बंध में एसपी सिटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने उक्त सारी जानकारी दी। साथ ही बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना टूण्डला पुलिस ने अभियुक्त पवन को ग्राम अनवारा के जंगल से उसके ट्यूबवेल से अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनके नाम इसी गांव निवासी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र रक्षपाल और मक्खनपुर निवासी आनंद फरार है।
बरामदगी में 170 लीटर शराब भरा हुआ ड्रम,90 पौआ नकली देशी शराब, 22 बोतल शराब हरियाणा प्रान्त नाइट ब्लू, ख़ाली पौआ 200, रैपर 103, बोतल ढक्कन 910, बार कोड स्लिप 498, दो ड्रम छोटे खाली, 10 किलो यूरिया, एक स्कार्पियो गाड़ी, एक मोटरसाईकिल स्पलेंडर बिना नम्बर की रंग काला, एक रायफल देशी नाजायज 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर आदि बरामद किया गया।
बताया अभियुक्तगण कैमिकल का प्रयोग कर शराब का निर्माण कर फाइटर मार्का देशी शराब तैयार करते है व आसपास के जिलों आगरा एटा में सप्लाई करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा सहित उनकी पुलिस टीम शामिल रही। सभी जनता ने पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि सराहना की है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा