Breaking News

ट्विटर ने फेक न्यूज पर कसी लगाम, अब रिट्विट करने से पहले मिलेगा नोटिफिकेशन

फेक न्यूज पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब और सख्त हो गया है। ट्विटर ने एक नया फीचर को लाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। रिट्विट का अपकमिंग फीचर रिट्विट के लिए पेश किया जाएगा। इसमें किसी पोस्ट को रिट्विट करने से पहले यूजर्स को उसे ओपन करके पढ़ने का नोटिफिकेशन मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर में यूजर्स को कोई पोस्ट रिट्विट करने से पहले एक नोटिफिकेशन मिलेगा। ताकि यूजर्स यह पता कर सके कि वह किसी गलत से फेस न्यूज को फॉरवर्ड तो रिट्विट नहीं कर रहे।

इसको लेकर कंपनी ने एक जानकारी साझा की है। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि ‘अगर आप किसी आर्टिकल या शेयर या फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो ट्वीट करने से पहले उसे ओपन करके जरूर पढ़ें।’

कंपनी ने इस फीचर को खास तौर पर फेस न्यूज पर लगाम कसने के लिए तैयार किया है। ताकि सोशल मीडिया पर लोगों गलत खबरों या अफवाहों से बचाया जा सके। क्योंकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि लोग गलत खबरें फैलाने के लिए इसका उपयोग करते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

• सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालितः गौरव सक्सेना अयोध्या। डाॅ ...