औरैया। जिले के अयाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, जाली प्रमाण पत्र व उन्हें बनाने के उपकरण समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देष पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अयाना क्षेत्र से फर्जी तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र आदि बनाकर कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की छानबीन के दौरान बीती देर शाम पुलिस ने कटघरा के जनसेवा केन्द्र पर छापा मारकर वहां से फर्जी तरीके से बनाये गये चरित्र प्रमाण पत्र व उन्हें बनाने के उपकरण लैपटाप, प्रिंटर, कीवोर्ड, माउस, नमूना मोहर आदि बरामद करने समेत मौके से अभियुक्त हरिओम व अजय सिंह निवासीगण नवादा ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है। बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का चालान न्यायालय के लिए किया गया है।
रिपोर्ट- शिव प्रताप सिंह सेंगर