लखनऊ-राजधानी के ठाकुरगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है वही राजधानी की आलमबाग पुलिस मे अवैध स्मैक के साथ एक महिला को धर दबोचा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज पुलिस ने रवि शंकर कश्यप पुत्र देवी प्रसाद निवासी मढियामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को पुराना तोपखाना से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 225 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुआ।
अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार।
वहीं आलमबाग पुलिस ने गस्त के दौरान केवला देवी पत्नी पत्नी रामचन्दर साहनी निवासी झुग्गी झोपडी श्रम बिहार नगर मवैया थाना आलमबाग लखनऊ को श्रम बिहार नगर मवैया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे 10 ग्राम अवैध स्मैक व ब्रिकी का 400/-रुपया नकद बरामद हुआ।
दोनों थाने की पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का दावा कर रही है ।