Breaking News

कमान अस्पताल में प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन पर दो दिवसीय सीएनई का उद्घाटन

लखनऊ। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग और ‘सेफ मदर इनिशिएटिव द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI) और जॉन हॉपकिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन इन गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (JHPIEGO)’ के सहयोग से 8 और 9 अप्रैल 2023 को कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के शिवम ऑडिटोरियम में प्रसूति आपात स्थिति के प्रबंधन पर एक सीएनई आयोजित किया गया।

👉UPPSC 2022 : लड़कियों ने परचम बना लिया है मजाज़ साहब, ये उड़ान जारी रहनी चाहिए..

कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ ने किया। मुख्य वक्ता मेजर जनरल शक्ति वर्धन, एमजी मेड, मध्य कमान द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने “रीडिफाइनिंग वीमेंस हेल्थ” विषय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विभिन्न सेना और असैन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

👉भारत स्वाभाविक रूप में है प्रसन्न राष्ट्रीयता- हृदय नारायण दीक्षित

दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वैचारिक सत्र, पैनल डिस्कशन, केस प्रेजेंटेशन, कॉन्सेप्ट मैपिंग, क्विज प्रतियोगिता और ‘सेफ मदरहुड इनिशिएटिव FOGSI & JHPIEGO’ के सहयोग से स्किल स्टेशन हैं। इस शैक्षणिक कार्यक्रम की सभी ने खूब सराहना की।

👉“निराशा के कर्तव्य” पढ़ें विपक्षी नेता

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...